जन्माष्टमी पर धोरीमन्ना मे जम्भेश्वर मेले का भव्य आयोजन हुआ

राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर निकटवर्ती धोरीमन्ना गुरु द्वारा में विश्नोई समाज के आराध्य जंभेश्वर भगवान के जन्मदिन पर मेला भरा गया। इसकी पूर्व संध्या पर भजन संध्या हुई जिसमें भजन कलाकार रवि विश्नोई ने देर रात तक साखी भजनों की प्रस्तुतियां दीं। सुबह महंत रामानंद महाराज सोनड़ी के सान्निध्य में यज्ञ हुआ। यज्ञ में जांभोजी के उच्चारित शब्दवाणी का पाठ कर समाज के लोगों ने घी-नारियल से आहुतियां दीं। पहाड़ी पर स्थित निर्माणाधीन जंभेश्वर भगवान मंदिर में लोगों ने दर्शन कर सुख-समृद्धि एवं शांति की कामना की। मेले में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष एवं बच्चों ने शिरकत की। 

मंदिर प्रांगण में आयोजित धर्मसभा में महंत रामानंद सोनड़ी ने कहा कि जांभोजी ने 550 वर्ष पूर्व मार्ग से भटके लोगों को सही राह दिखा कर 29 नियमों की आचार संहिता को आधार बनाया तथा विश्नोई पंथ की स्थापना की। कार्यक्रम में संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई ने कहा कि समाज की कई प्रतिभाएं उच्च स्तर पर प्रदर्शन कर रही हैं। समाज के विकास में शिक्षा की अहम भूमिका है। समाजसेवी बबलू तेतरवाल ने कहा कि विश्नोई समाज अग्रणी है। भाजपा जिलाध्यक्ष जयकिशन भादू ने कहा कि उन्होंने जांभोजी को नीले वस्त्र का त्याग किया। उन्होंने सरकारी स्कूलों की पोशाक से नीली कमीज हटाने की मांग की। सहायक अभियंता सुजानाराम गोदारा ने कहा कि समाज में एकराय होकर कार्य करें। कार्यक्रम में ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डा.विष्णुराम विश्नोई, सरपंच विमला विश्नोई, जगमालाराम, तुलसाराम, भजनलाल ठेकेदार, पूर्व जिला परिषद सदस्य नारणाराम गोदारा नेड़ीनाडी सरपंच जगदीश ढाका, सुरेश ढाका सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे। 

Post a Comment

और नया पुराने