राजस्थान बिश्नोई समाचार जगदीश जोधपुर भीकमकोर और सिरमंडी की सरहद पर शनिवार सुबह बावरियो समाज के लोगो ने हिरण करने कि खबर सामने आ रही है। कुछ लोगो नाम भी बताये जा रहे है ओमाराम पुत्र आशुराम, जेठाराम पुत्र आशुराम,आईदानराम पुत्र रूपाराम,कनाराम पुत्र रूपाराम, के नाम सामने आए है। पुलिस ने दो को हिरासत में लिया है। जेठाराम के घर में 3 लाठी,1 बन्दूक,1तलवार,1 छुरा, पका हुआ मास एव हड्डिया हिरण के खून से सने कपड़े मॉस का टुकड़ा आदी पाये गये है मोके पर पहुंचे जिव प्रेमी जगराम गोदारा रामस्वरूप गोदारा नुक्लाराम जी खिलेरी बंशीलाल भादू श्याम डीलर सोनाराम मुलांनी भंवर भलानि रामकिशन दादा हड़मान भलानि आदी ।
सुचना मिलने पर हैडकांस्टेबल गोपीकिशन व् वन विभाग के कर्मचारियों ने मोके पर पहुंचकर खोजबीन शुरू की। बिश्नोई समाचार नेटवर्क
एक टिप्पणी भेजें