राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर लक्ष्मण बिश्नोई पीपाङ शहर :- निकटवर्ती गाव तिलवासनी मे नवोदय स्कूल के पीछे मूंदो की ढाणी मे मगलवार तडके श्वानो के हमले मे एक कृष्ण मृग गभीर रूप से घायल हो गया ।जीव रक्षा विश्नोई सभा के तहसील अध्यक्ष लक्ष्मण मूंद ने बताया कि लगातार दो दिनो से हो रही बारिश से हिरण श्वान के हमले के शिकार हो रही है, मगलवार को भी इस तरह एक कृष्ण मृग को घायल कर दिया जिसका की पिछला पैर फैक्चर था इसका प्राथमिक उपचार करके वन विभाग के सोहनसिह खींची के साथ रेस्क्यू सेंटर जोधपुर भिजवाया गया ।इस मोके पर अध्यक्ष लक्ष्मण मूंद, कवराराम,कर्मचारी नेता पुखराज विश्नोई, मागीलाल,श्याम मूद,जुगल, माडी देवी, भरी देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।
एक टिप्पणी भेजें