पेड़ प्राणिमात्र के लिए हितार्थ है - प्रकाश दादा सुर्वे

  बिश्नोई समाज मुम्बई ने किया पौधरोपण महाराष्ट्र बिश्नोई समाचार हरीश भाम्भु बिश्नोई समाज की तरफ से पौधरोपण अभियान के तहत रविवार को संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान बोरीवली में आयोजित हुआ। पौधरोपण स्थानीय विधायक प्रकाश दादा सुर्वे के अध्यक्षता में किया गया,सुर्वे ने कहा कि पेड़ प्राणिमात्र के हित में है ।उन्होंने कहा कि पेड़ धरती का श्रगार है पेड़ो के माध्यम से ही हम जीवन को प्रकृतिक आपदाओं से निपट सकते है। नगरसेवक उमेश पाटेकर ने कहा कि बिश्नोई  समाज ने एक सहरानीय अभियान छेड़ा है इसलिए में समाज को धन्यवाद देता हूं। अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के अध्यक्ष युवा सीए संत्यन्द्र जी साहू ने कहा कि गुरु महाराज जांभोजी ने मानव मात्र कल्याण के लिए कहा था कि "जिव दया पालनी रुख लिलो नहीं घावे" उन्होंने कहा कि बिश्नोई समाज हमेशा ही पेड़ो और वन्य जीवों की रक्षा करने में ततपरता दिखती है और दिखती रहेगी।  देश में बढ़ते वन्यजीवों और गायो पर अत्याचार और चीकारा प्रकरण में सलमान खान को बरी करने के  मामले में उन्होंने कहा कि बिश्नोई महासभा 12 अगस्त को जोधपुर में शांति रैली निकाल रही है तो बिश्नोई समाज मुम्बई भी एक शांति रैली निकलेगी।अजयपाल सिंह जेतावत ने कहा कि पौधे लगाना एक पूण्य का काम है। प्रत्येक व्यक्ति को वर्षाकाल में एक एक  पौधा लगाकर धरती का श्रगार बढ़ाना चाहिए।उपशखप्रमुख जय पुरोहित ने समाज के इस आयोजन को एक उज्जवल पक्ष बताया और गुरु महाराज के 29 नियम को मानव जीवन को अपनाने की हिदायत दी।भवार सरपंच अंतराम जी खिलेरी ने भी अपना विचार रखा ,विधानसभा संगठन अशोक म्हणिकर, पीराराम खावा,हरीश भाम्भु,सुनील गोदारा साकीनाका,हरीश गोदारा, आदि ने अपना अपना विचार रखा।इस कार्यक्रम में वनरक्षक सुरेंद्र पंवार, कालूराम जी माझू, किशन जी भादू,पपुराम ढाका,जयकिशन माचरा,मेघजी खिलेरी,सुनील डूडी,वेदप्रकाश गोदारा,सुनील दहिसर,जगदीश साहू,हापुजी सारण, साजन खीचड़, पुखराज गोदारा गंगाराम ईसवाल,जयकिशन बांगड़वा,बाबुजी सारण,रामलाल गोदारा,अंत में हरीश गोदारा ने सबका आभार जताया

Post a Comment

और नया पुराने