राजस्थान बाङमेर बिश्नोई समाचार नेटवर्क सेड़वा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सोनङी मे भगवान जम्भेश्वर मन्दिर पर स्वामी रामानन्द के सानिध्य मे इन्द्र भगवान को प्रसन्न करने के लिऐ पिछले तीन दिनो से विशाल अखण्ड यज्ञ चल रहा है यज्ञ में आहुतिया देने के लिए प्रत्येक घर से एक किलो घी, एक किलो नारीयल व दो किलो अनाज लेकर किसान परिवार के हजारो भक्त वर्षा की कामनाऐ करने के लिऐ भगवान से प्रार्थना कर रहे है क्षेत्र मे किसान लोग पिछले तीन साल से अकाल की मार झैल चुके है इस बार अभी तक बारिश नही होने पर किसानो की हालत ओर भी पतली हो रही इन्द्र भगवान को प्रसन्न करने लिए हरीयाली अमावस्या को सामुहिक निर्णय लिया की जब तक अच्छी बारीश नही हो जाये तब तक यज्ञ एवं जप साधना करेगे बुधवार को हल्की बारिश हुई गुरुवार को फिर कुछ हल्की बारिश हुई तो किसानो ने यज्ञ के साथ साथ आज सामुहिक रुप से गाव के बीचो बीच बाजरी, मोठ, मुगं, गेहूं व गुङ मिलाकर बाकला करके छोटे बच्चो को खिलाया ओर पक्षीयो डाला कहते है जिससे इन्द्र भगवान प्रसन्न होकर बरसात करते है इस अवसर पर देरामाराम खिलेरी, बाबूलाल मांजू, रतन ढाका, बाबूलाल तेतरवाल, ओमप्रकाश खिचङ, गोविन्द खिचङ, नरेश पारीक, लेखराज दइया, सत्यप्रकाश, आशीष जाणी, मागीलाल खिलेरी, रामजीवन खिलेरी, चनणाराम माजू, श्रवण खिलेरी सहित हजारो की सख्या मे किसान उपस्तिथ थे।
एक टिप्पणी भेजें