राजस्थान हनुमानगढ बिश्नोई समाचार लिखमीसर बहुचर्चित हिरण शिकार प्रकरण में सलमान खां को बरी करने को लेकर शुक्रवार को जोधपुर में होने वाली सर्वधर्म सभा में भाग लेने के लिए हनुमानगढ जिलेभर से बिश्नोई समाज के लोग गुरुवार को रवाना होंगे। प्रवक्ता राजाराम गोदारा तथा मनोहर खिलेरी ने बताया कि समाज के लोग दोपहर को एक बजे बसों से रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को होने वाली सर्वधर्म सभा में समाज के लोगों संबोधन के बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सलमान खां के खिलाफ सुप्रीम कोट में याचिका दायर करने की मांग की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें