जिस दांव ने साक्षी को मेडल जिताया वो लखनऊ मे बिश्नोई ने सिखाया था

दिल्ली बिश्नोई समाचार भारत कि वो लाडली साक्षी मलिक ने जिस लेग अटैक के दम पर ओलंपिक में मेडल जीता वो उन्होंने लखनऊ में बिश्नोई से सीखा था। यही वो दांव था जिसने साक्षी को किर्गीस्तान की खिलाड़ी से पांच मिनट से ज्यादा वक्त लगातार पीछे रहने के बावजूद मेडल जितवा दिया।

लेग अटैक- पहले विरोधी चकमा देकर पस्त करो, फिर करो हमला 

कांस्य पदक जीताने वाला वो ‘लेग अटैक’ दांव साक्षी ने लखनऊ में ही सीखा था। साक्षी को कुश्ती के गुर सिखाने वाले कोच कृपा शंकर बिश्नोई बताते हैं, “साक्षी की जीत हमारे लिए आक्सीजन जैसी है। वो शुरू से होनहार खिलाड़ी थी लेकिन शुरुआत में सीधे कमर पर अटैक करती थी, इसलिए हम लोगों ने उसे बताया कि पहले विरोधी को चकमा देकर पस्त करो फिर पैरों पर अटैक करो, फिर तुम्हें जीत से कोई रोक नहीं सकता। कुश्ती में इस दांव को लेग अटैक करते हैं।”

Post a Comment

और नया पुराने