चूरु मे हिरणों का शिकार करने के पांच आरोपियों को भेजा जेल

राजस्थान बिश्नोई समाचार चूरू सांडवा पुलिस ने सात चिंकारा हिरणों को शिकार करने के मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा। दूसरी ओर गिरफ्तार आरोपी भूराराम ने पुलिस को बताया की वे लोग चिंकारा हिरणों का शिकार कर के धीराराम पुत्र अमराराम बावरी ओमसिंह पुत्र बीजूसिंह निवासी ईयारा को सप्लाई किया करते थे।

पुलिस ने सप्लाई लेने वाले दोनों जनों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश भी दी,लेकिन उनको पकड़ा नहीं जा सका। सांडवा एसएचओ रामेश्वरलाल बिश्नोई के अनुसार गिरफ्तार आरोपी भूराराम पुत्र हीराराम ने पुलिस पूछताछ में बताया की वे लोग चिंकारा हिरणों का शिकार कर के धीराराम पुत्र अमराराम बावरी ओमसिंह पुत्र बीजूसिंह राजपूत निवासी ईयारा को सप्लाई किया करते थे।

उन लोगों ने इससे पहले भी तीन चिंकारा हिरणों का शिकार करके धीराराम ओमसिंह को ही सप्लाई किए थे। पुलिस ने आरोपी भूराराम नायक चुन्नाराम उर्फ सिंदाराम नायक की निशानदेही पर उनके घर से एक-एक छुर्रा बरामद किया। पुलिस ने हेतराम नायक,बुधराम नायक,भूराराम नायक चुन्नाराम उर्फ सिंदाराम नायक निवासी बापेऊ और बचनाराम पुत्र लादूराम नायक निवासी कल्याणसर बड़ा,श्रीडूंगरगढ़(बीकानेर)को रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद कोर्ट में पेश किया,जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए गए।

Post a Comment

और नया पुराने