राजस्थान बाङमेर बिश्नोई समाचार शंकर गोदारा गुड़ामालानी सांवलासर गांव में मंगलवार दोपहर को विचरण कर रहे हिरणों के झुंड पर अचानक श्वानों हमला कर दिया। जिसमे एक मादा हिरण घायल हो गई । वन्यजीव प्रेमी अशोक गोदारा ने बताया कि मादा हिरण को श्वानों के चगुल से छुड़ाकर प्राथमिक उपचार करके वन विभाग रेंजर सिणधरी को सूचना दी गई। जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची एवं ग्रामीणों की मौजूदगी मे हिरण को वन विभाग की टीम को सौंपकर रेस्क्यू सेंटर भिजवाया गया। इस मौके पर हरभजन ,दिनेश ,अशोक मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें