
दूसरोंकी निंदा सबसे बड़ा पाप:मेलेके दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पर सांचौर विधायक सुखराम विश्नोई ने कहा कि किसी की निंदा करना सबसे बड़ा पाप है। इसलिए मनुष्य को स्वयं के मन में झांककर अपने अवगुणों का त्याग करना चाहिए। साथ ही संस्कारवान समाज राष्ट्र विकास के लिए मनुष्य को जीवन में सादा जीवन उच्च विचार की मानसिकता अपनाना चाहिए। इस अवसर पर महंत सुखदेव मुनि मेघावा महंत हनुमानदास,पूर्व सरपंच वगताराम,जयकिशन,बजरंग पंवार सहित बड़ी संख्या में विश्नोई समाज के लोग मौजूद थे।
सीडीका किया विमोचन
करावड़ीमें आयोजित जांभाणी हरिकथा के समापन समारोह के दौरान रात्रि जागरण की सीडी का विमोचन मालवाड़ा मेले में विधायक सुखराम विश्नोई के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर गंगाराम पूनिया,भामाशाह कालूराम गोदारा,निर्देशक पारस सोलंकी सहित मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें