राजस्थान बिश्नोई समाचार जालौर ओमप्रकाश बिश्नोई साचौर चितलवाना के निकटवर्ती गांव आकोली मे शिकारी कुतो ने एक ओर मादा हिरण को शिकार बना लिया इससे हिरण पूरी तरह घायल हो गया,नजदीकी ढाणी के नरसीराम चौधरी ने हिरण के चिल्लाने की आवाज सुनी तो उन्होने दौड़कर हिरण को कुतो से छुड़ाया और नजदीकी अम्रता देवी उद्यान मे पहुंचाकर ईलाज शुरु करवाया।इस मौके पर श्री जम्भेश्वर पर्यावरण एवम् जीवरक्षा प्रदेश संस्था के जिला संगठन मन्त्री ओमप्रकाश बांगड़वा,अम्रता देवी उद्यान धमाणा के अध्यक्ष सुजानाराम जी,प्रकाश चौधरी,अशोक विश्नोई,रमेश बांगड़वा,दिनेश आदि वन्य जीव प्रेमी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें