जाम्भाणी साहित्य अकादमी परीक्षा नामांकन 15 अगस्त तक

दिल्ली बिश्नोई समाचार हरीश जाभाणी साहित्य ज्ञान परीक्षा 2016 इस वर्ष का नामांकन 15 अगस्त तक किया जायेगा और परीक्षा नवंबर माह तक प्रस्तावित है। परीक्षा संयोजक सीए सत्येंद्र साहू (किशोर) ने बिश्नोई समाचार नेटवर्क को बताया की परीक्षा  कक्षा 9 से12 के विद्यार्थी और सामान्य वर्ग इस प्रकार दो वर्गों में आयोजित होगी। प्रतिभागियों को नामांकन फॉर्म के साथ एक लघु पुस्तिका दी जाएगी। परीक्षा में जाम्भाणी जीवन दर्शन से सम्बंधित प्रश्नोत्तर आएंगे।  प्रस्तावित परीक्षा स्थल मुम्बई ,मालाड , भाइंदर , नायगाव, नवी मुम्बई, पुणे और गोवा में आयोजित होगी। नामांकन मुम्बई में किशन गोदारा,ओमप्रकाश ढाका ,मालाड में पीराराम खावा,सुनील गोदारा ,पार्ले में हरीश गोदारा ,राजेश पुनिया ,भाइंदर में भारमल जी सारण,वेदप्रकाश गोदारा, नायगाव में सुनील गोदारा,मेघजी खिलेरी नवी मुम्बई में भागीरथ खीचड़,मनोहर गीला ,मोहन भाम्भू  ,पुणे में मोहनलाल डूडी , देवाराम राहड़ के पास जमा होंगे।  प्रतिभागिओं से निवेदन है 15 अगस्त तक नामांकन पत्र  भर के जमा कराये।  प्रतिभागियों को अकादमी और भामाशाह द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।

Post a Comment

और नया पुराने