बिश्नोई धर्मशाला सुरत मे मनाई जम्भेश्वर एव कृष्ण जन्माष्टमी
bs0
गुजरात बिश्नोई समाचार भजनलाल बिश्नोई सुरत बिश्नोई धर्मशाला मे भगवान कृष्ण व जम्भेश्वर जन्माष्टमी के ऊपलक्ष मे बुधवार की शाम को जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें गायक कलाकार स्वामी बल्देवानंद जी शास्त्री व संतोष सीवर ने भजन की प्रस्तुतियाँ दी। देर रात्रि तक भजनो कि सरिता चली। गुरूवार सुबह पाहल व हवन का आयोजन स्वामी सुरेशवरदास जी सानिध्य मे हुआ। मुख्य अतिथि के रूप मे औरंगाबाद महाराष्ट्र मे कस्टम मे डिप्टी डारेक्टर अशोक कुमार गोदारा ने सभा मे समाज कि चर्चा कि। सुरत समाज के अध्यक्ष भजनलाल लोल,ऊपाध्यक्ष कल्पेश बोला,किशनलाल खिलेरी नवसारी, करनाराम बरड, श्रीराम माजु, दयाराम गोदारा, फुसाराम पुनिया,मुकेश गोदारा, चुन्नीलाल खिलेरी, अंकलेश्वर,सुरेश माजू,किशनाराम जागु, रामसवरुप खदाव, मनीष सियाक, बशीलाल सियाक, गोपजी कुराड़ा,भरतजी खिलेरी सहित बिश्नोई समाज के बड़ी संख्या मे लोग मोजूद रहे महाप्रसादी का आयोजन चेनसुखजी ऐचरा की तरफ़ से की गई।
एक टिप्पणी भेजें