
कड़ी मेहनत दृढ़ निश्चय से पाई नीट में सफलता
मजबूत इरादे और कड़ी मेहनत से काम किया जाए तो सफलता मिल ही जाती है, इसे प्रमाणित कर दिखाया है हिसार के होनहार आयुष बिश्नोई ने
नीट एग्जाम में बेहतर परिणाम पाया है। नीट एग्जाम में आठ लाख में से 156वां रैंक पाने वाले आयुष बिश्नोई ने बताया कि उनके पापा विनोद कुमार बिश्नोई जीजेयू में प्रोफेसर हैं। उन्होंने प्रोत्साहित किया और मैंने अपने डाॅक्टर बनने के सपने काे पूरा होने के लिए मेहनत शुरू कर दी। आयुष ने कहा कि उसने दो साल पढ़ाई की, लेकिन रोजाना 15 से 16 घंटे की पढ़ाई प्रैशर में नहीं बल्कि एकाग्रता से और पहले ही प्रयास में टेस्ट क्लियर कर दिया।
आयुष बिश्नोई को इस उपलब्धि के लिए "बिश्नोईज्म पेज संचालक मंडल" एव बिश्नोई समाचार नेटवर्क की और से हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की अग्रिम शुभकामनाएं।
एक टिप्पणी भेजें