मादा हिरण पर हमला तीन घटे करते रहे इंतजार वन्य विभाग अधिकारी का अधिकारीयो ने किया फोन बद 

राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर जिले के धोरिमन्ना उपखण्ड मे मिठड़ा गाव भादूओ की ढाणी का मामला सोमवार सुबह साढे ग्यारह बजे आवारा कुतो ने एक मादा हिरणी पर हमला कर दिया। आवाज सुनकर घर मे खड़े वन्यजीव प्रेमी भंवरलाल भादु ने पीछाकर मादा हिरणी को कुतो के चंगुल से मुक्त करवा। हिरण कि हालत गभीर होने पर प्रेमी ने अपने घर लाकर घटना की जानकारी धोरिमन्ना वन विभाग को दी। लेकिन वन अधिकारी ने फोन आते ही नबर ब्लौक कर दिये। साढे तीन घण्टे तक धोरिमन्ना रैन्जर से बात नही होने से आहत वन्यजीव प्रेमी के पास तड़प रही मादा हिरणी ने दम तोड़ दिया आखिरकार हिरणी के दम तोड़ते ही भावुक हो गया वन्यजीव प्रेमी। भवरलाल बिश्नोई ने बताया कि बच्चो कि तरह प्यारी थी यह मादा हिरणी। मेरी आवाज सुनकर आ जाती थी पास। ओर पानी पीकर चली जाती थी रोज जंगल मे। शाम होते ही मासुम चिकारे के साथ मेरे घर के पास रहती थी।

Post a Comment

और नया पुराने