धरना प्रदर्शन में जन भागीदारी को लेकर किया जनसम्पर्क

राजस्थान बिश्नोई समाचार लक्ष्मण  तिलवासनी  न्यूज पीपाड शहर जोधपुर  अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की और से 12 अगस्त को जोधपुर जिला मुख्यालय पर वन्य जीव हिरण को इन्साफ दिलाने सहित विभिन्न मांगो को लेकर आयोजित धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन देने का कार्यक्रम रखा गया  है।
अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा पीपाड शहर के अध्यक्ष लक्ष्मण सिह मूंद ने बताया की अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर 12 अगस्त को जोधपुर में आयोजित होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक भागेदारी निभाने के लिए आज अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा पीपाड शहर  के पदाधिकारियों ने क्षेत्र के तिलवासनी,चिरडाणी,बोयल,जाणीनगर,सारण की ढाणी,नैणो की ढाणी,विष्णुनगर कापरडा गाँवों में जनसम्पर्क करते हुए पिले चावल बांटकर ज्यादा से ज्यादा वन्य जीव प्रेमियों को धरने में भाग लेने का आह्वान किया।इस मोके पर अध्यक्ष लक्ष्मण मूद,  पुखराज नैण,महीराम मूंद,छोगाराम,सोनाराम सारण,कर्मचारी नेता पुखराज विश्नोई,जयकिशन सारण,पुनाराम खोखर,जेताराम खोखर, ओपाराम नैण,मागीलाल सारण ,पुनाराम नैण, आदि लोग मोजूद थे ।

Post a Comment

और नया पुराने