मुख्यपृष्ठbarmer सोनङी जाम्भाणी हरिकथा को लेकर बैठक आज bs 10:13:00 am 0 राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेरधोरीमन्ना श्रीगुरु जंभेश्वर सेवक दल की बैठक सोनड़ी में 26 अगस्त को होगी। बैठक में जांभाणी हरिकथा की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। श्री गुरु जंभेश्वर सेवक दल के संरक्षक भारमलराम खिलेरी ने बताया कि गुरु जंभेश्वर मंदिर में सात दिवसीय जांभाणी हरिकथा 27 अगस्त से शुरू होगी जिसकी तैयारियों को लेकर बैठक में अलग-अलग कमेटियों का गठन किया जाएगा। गुरु जंभेश्वर मंदिर में 27 अगस्त से लेकर 1 सितंबर तक जांभाणी हरिकथा होगी जिसके कथावाचक आचार्य डॉ गोवर्धनराम शिक्षाशास्त्री होंगे। कथा दोपहर 12 से 3 बजे तक होगी।
एक टिप्पणी भेजें