बेंगलुरु मे देर रात्रि तक चली जागरण 

बेंगलुरु बिश्नोई समाचार आसुराम बिश्नोई जन्माष्टमी पर हर वर्ष कि भांति तरह ईस वर्ष भी गुरु जंभेश्वर चेरिटेबल ट्रस्ट में रात्रि जागरण का आयोजन हुआ जिसमें गायक कलाकार आसूराम वाडा भाडवी पंडित मंगलाराम ने भव्य भजन सुनाये। जागरण मे समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ट्रस्ट के अध्यक्ष मालाराम साहू,आशुराम मांजू,मोहनलाल गोदारा, भवर लाल डारा, सुनील गोदारा, आसुराम खिलेरी,कालूराम नैन,पूनमराम ढाका, राधे श्याम, सुरेश,राजूराम ,आत्माराम जाखड़, ओम,शंकर,बीरबल खिलेरी,गंगाराम, दुर्गा राम गोदारा,सहित बेंगलुरु बिश्नोई समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Post a Comment

और नया पुराने