बिश्नोई मोहल्ला भीलवाड़ा मे जन्मोत्सव कल तैयारी जोरो पर

राजस्थान बिश्नोई समाचार भीलवाङा विष्णु चौहान पुर भीलवाड़ा मे बिश्नोई नवयुवकों कृष्ण मंडल के द्वारा हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी कृष्ण जन्मोत्सव उपनगर पुर स्थित गुरु जम्भेश्वर मंदिर बिश्नोई मोहल्ले मे मनाया जायेगा। जिसके लिये पिछले 5 दिनो से तैेयारीया चल रही है 25 अगस्त को सायं 7 बजे से ही मधुर संगीतो के साथ झांकी दर्शन होंगे एवं मध्य रात्रि 12:15 आरती पश्चात प्रसाद वितरित होगी । 

Post a Comment

और नया पुराने