
महाराष्ट्र बिश्नोई समाचार मुम्बई हरीश बिश्नोई मलाड श्री गुरु जम्भेस्वर भगवान के 566 वे जन्म दिवस के उपलक्ष पर मलाड में बिश्नोई समाज के जाने माने अंतर्राष्ट्रीय कलाकार संत राजूराम जी महाराज ने जागरण का आगाज किया। संत राजूराम जी महाराज ने गुरु महाराज की पाँच आरती और साखी से जागरण की रूप रेखा बनाइ।राजूराम जी ने भगवान जाम्भोजी के कई भजन कीर्तन वह चेतवानी भजन सुनाकर भक्तो का भाव विभोर किया ।
आचार्य सुदेवानंन्द जी महाराज ने भगवान् जाम्भोजी की महिमा सुनाई। आचार्य जी कहा की गुरु महाराज ने जिया ने जुक्ति और मुआ ने मुक्ति का एक सूत्र हमें कवेल विंष्णु विष्णु का मंत्र दिया था । उन्होंने कहा कि आज बिश्नोई समाज जिव दया पालनी रुख लिलो नहीं घावे का नियम बड़ी बखूबी से निभा रहा है ,आचार्य जी ने बिश्नोई सामाज के जीवों और पड़ो के लिए हुए शहीदों को याद किया। बॉलावुड कलाकार ने सीताराम सीताराम रेट रे का कीर्तन को अपनी जिभ्या से भक्ति रस की शरुआत की। लटियाल ने एक से एक बढ़कर भजनों की प्रस्तुति देकर गुरु महाराज के जय घोस से पूरे हॉल को मन्त्र मुग्ध कर दिया।बालूराम ने भगवान कृष्ण के भजन सुनाया।देर रात तक चली भक्ति सध्या में कई कलाकारों से अपनी अपनी प्रस्तुति दी।
एक टिप्पणी भेजें