राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर जिले के बिलाड़ा तहसील रावर गाव मे शिकारियो ने दोपहर मे हिरण को गोलियो से छलनीकर दिया । सुचना मिलने पर बिलाड़ा जीव रक्षा तहसील अध्यक्ष मोहनराम जाखड़ एव भवरलाल मांजू,हरसखुराम,पुखराज,सोनाराम जांगु एव वन्य जीव प्रेमी मौके पर पहुचे । तङप रहे घायल हिरण को जोधपुर पहुंचाया। घायल हुऐ चिकारें कि हाल गभीर होने पर उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। शिकारी मोके से फरार हो गये थे शिकारीयो को पकड़ने के लिए जोधपुर अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा जिला अध्यक्ष ओसिया उप प्रधान राकेश माचरा ने हर हाल मे गिरफ्तार करने का प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है। वन्य जीव प्रेमियों ने बिलाङा क्षेत्रिय वन अधिकारी कर्णसिह राजपुरोहित को फोन पर सूचना दि गई। कम समय को देखते हु किराये कि गाङी लेकर मौके के लिऐ निकल पङे। जहा मौका मुआवना करने के बाद कर्णसिह राजपुरोहित ने बिश्नोई समाचार नेटवर्क को बताया कि हिरण का शिकार लूणी नदी के किनारे कि घटना है । मौके पर पैर के निसान नही मिल पाये हिरण का शिकार स्थान से हिरण भाग निकला हिरण ने एक किमी भाग कर बचाई अपनी जान । सुबह पोस्टमार्टम होगा उसके बाद मुकदमा दर्ज करवाया जायेगा । बिश्नोई समाचार नेटवर्क को वन्य जीव प्रेमी सोनाराम जांगु ने बताया कि ईस नदी के किनारे हर रोज शिकार हो रहा है । नदी के किनारे बबलू एव झाङीया होने से गाङी वहा पहुच नही पाती हम पैदल पहुचते है तब तक शिकारी जोधपुर पहुच जाते है ।
एक टिप्पणी भेजें