राजस्थान बिश्नोई समाचार जगदीश कङवासरा धोरीमन्ना निकटवर्ती विष्णुधाम सोनड़ी में सात दिवसीय विराट जांभाणी हरिकथा 27 अगस्त से शुरू होगी हरीकथा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है विश्नोई समाज सेवा समिति सोनड़ी के उपाध्यक्ष हरीराम खिलेरी ने बताया कि भादवा की अमावस्या को लगने वाले विशाल जंभेश्वर मेले से पूर्व विष्णुधाम में हर वर्ष की भांति सात दिवसीय जांभाणी हरिकथा का आयोजन होगा कथावाचक बिश्नोई समाज के युवा विद्वान आचार्य डॉ गोवर्धनराम शिक्षा शास्त्री एवं महंत स्वामी हरिदासजी महाराज के पावन सानिध्य में विराट जांभाणी हरिकथा होगी जो प्रतिदिन दिन में 12 बजे से 3 बजे तक भगवान जंभेश्वर मंदिर में स्थित संत विल्लोजी मंच पर होगी कथा एवं मेले की तैयारियां जोर शोर से चल रही है बिश्नोई समाज सेवा समिति एवं श्री गुरु जंभेश्वर सेवक दल के तत्वाधान में हरिकथा की तैयारियां हो रही हैं हरीकथा तैयारियों के लिए अलग अलग कमेटियों का गठन करके अलग अलग व्यवस्था की गई है कथा के दौरान बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं भक्तों के लिए लंगर की व्यवस्था रहेगी। 1 सितंबर को भरे जाने वाले विशाल मेले में लाल बूंद जिंदगी रक्षक व्हाट्सअप समूह की ओर से रक्तदान शिविर रखा गया है। जिसमें करीबन 363 लोग रक्तदान करेंगे यदि कोई व्यक्ति इस समूह से जुड़कर स्वेच्छिक रक्तदान करना चाहता हे तो वो 9783162608 9982472929 इस नंबर से सम्पर्क करे ।
बिश्नोई समाचार नेटवर्क
एक टिप्पणी भेजें