महाराष्ट्र बिश्नोई समाचार मुम्बई हरीश भाम्भु मलाड श्री गुरु जम्भेस्वर पर्यावरण शिक्षण संस्थान वह बिश्नोई समाज महाराष्ट्रा मुम्बई के सयुक्त तत्वधान में 24 अगस्त को रात्रि जागरण वह 25 अगस्त को हवन वह पवित्र पाहाल आयोजन सविता बॉक्वीट्स हॉल मलाड (प)रखा गया। आयोजनकर्ता ने बताया है कि 24 अगस्त को रात्रि का जागरण अंतर्राष्ट्रीय कलाकार संत राजूराम जी वह बॉलीवुड कलाकार सुजीत लटियाल के द्वारा भगवान जाम्भोजी की आरती,साखी, वह भजनों की साथ साथ चेतावनी भजन से भगतो को भाव विभोर करेगे। अल सुबह आचार्य सुदेवानंद जी के मुखारबिन्द से गुरु महाराज की वेद वाणी से हवन वह पवित्र पाहाल का आयोजन होगा, उन्होंने ने कहा कि ठीक 11 बजे धर्म सभा का आयोजन होगा, धर्म सभा में मुम्बई हिन्दी विश्व विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रोफसर, डॉ करुणाशंकर उपाध्यय जी, संगीतकार शिवम् जी ,जालाराम जी लोमरोड़,हीराराम जी इराम, वह बिश्नोई समाज के कई सामाजिक, राजनीतिक, प्रसासनिक,वह कई बुद्धिजीवी लोग धर्म सभा को संबोधन करेगे, उन्होंने ने बताया कि धर्म सभा के बाद महाप्रसादी का आयोजन होगा।
एक टिप्पणी भेजें