राजस्थान बिश्नोई समाचार पाली शहीद गंगाराम बिश्नोई समाधी स्थल चेराई मे यज्ञ का आयोजन किया गया अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वुक्ष मित्र साहब राम विश्नोई महासचिव माँगीलाल सुखरामजी बोला प्रदेशा अधयक्ष शिवराज जाखड़ ईमिलाल नेण जिला अध्यक्ष राकेश माचरा भामाशाह प्पुराम जी डारा व गणमान्य लोगो ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली दी हिरण की रक्षा के लिए गोली को गले लगाने वाले महान शहीद गंगाराम जी बिश्नोई को उनकी पुण्यतिथि पर सत् सत् नमन्...!!
सभी गणमान्य लोग जोधपुर के लिऐ रवाना हुऐ है जहा विशाल धर्म सभा का आयोजन रखा गया है ।
एक टिप्पणी भेजें