दिल्ली बिश्नोई समाचार 12 अगस्त को जोधपुर में अ.भा.बिश्नोई महासभा के संरक्षक चौ. कुलदीप जी बिश्नोई पर्यावरण सम्मेलन व धर्म सभा में पर्यावरण प्रेमियों का हौसला बढाने के लिऐ सुबह हवाई यात्रा से जोधपुर पहुंचेंगे। कुलदीप बिश्नोई ने बताया कि हिरणो के प्रति प्रेम भाव है हमे वन्य जिवो बचाना होगा । हमे यह लङाई जितनी होगी हर हाल मे ।
एक टिप्पणी भेजें