
धर्मसभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक हीरालाल बिश्नोई ने कहा कि शिक्षा से समाज का विकास होगा। इसलिए लड़का लड़की का भेदभाव मिटाकर दोनों को उच्च शिक्षा दिलवाकर समाज के लिए तैयार करें। उन्होने कहा कि लड़किया शिक्षित होगी तो दो परिवार को शिक्षित करेगें। ऐसे में समाज के लोगों को बालिका शिक्षा में बढावा देने होगा। वही उन्होने शिक्षा के साथ साथ संस्कारवान बनने का अहवान किया गया। सांचौर विधायक सुखराम बिश्नोई ने अंधाधुध हो रही पर्यायवरण कि कटाई पर चिंता जताते हुए कहा कि पर्यायवरण आनेे वाले समय में लोगों के लिए घातक सिद्ध होगा।
उन्होने कहा कि बिश्नोई समाज के लोगों को अधिकाधिक संख्या में पेड़ पौधे लगाकर उसकी हिफाजत रखनी होगी। विधायक ने सामज के लोगों को नशे से दुर रहने का अहवान करते हुए कहा कि भगवान जम्भेश्वर के बताये नियमों पर चलकर मानव जीवन का उद्वार करें। उन्होने मौजूद सैकड़ों बिश्नोई समाज के लोगों को सात दिवसीय जम्भसार कथा एवं ज्ञानयज्ञ में स्वामी सच्चियानंद द्वारा बताई गई बातों पर अमल कर अपने जीवन में उतार ने की बात कही। जिला प्रधान सुरजनराम साहु ने युवाओं को गुरू महाराज जाम्भोजी के द्वारा बताई गई 29 नियमों कि आचार सहिंता में रखने का अहवान किया गया। पूर्व बीईईओं राणाराम बिश्नोई ने बदले जमाने ने समाज को समय अनुसार प्रगति करने की बात कही।
पर्यायवरण प्रेमी भाखराराम बिश्नोई ने वन्यजीव एंव पर्यायवरण रक्षा के लिए युवाओं को सदैव तत्पर रहने का अहवान करते हुए युवाओं को देश की कर्णधार बताया। करावड़ी महंत कृपाचार्य ने सात दिवसीय जम्भसार कथा एंव ज्ञानयज्ञ में भाग लेने वाले सैकड़ों बिश्नोई समाज के लोगों का धन्यावाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर मुकनाराम बिश्नोई, राजुराम साहु, पूर्व जिला परिषद सदस्य जयराम मांजू, उपसरपंच भीयाराम कांवा, कालूराम गोदारा, भाखराराम साहु, मनोहरलाल विडार सहित सैकड़ों बिश्नोई समुदाय के लोग मौजूद थें।
एक टिप्पणी भेजें