राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर आसुराम विश्नोई लुणी बाहुल्य क्षेत्र कापरडा के विष्णू नगर मे हिरण शिकार की घटना हु है। जहा पर एक मादा हिरण के कान पर गोली के निसान है। स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के अनुसार शिकारी यहा आये दिन कुछ राजनीतिक शह प्राप्त जाति विशेष लोगो के सहयोग से शिकार कर रहे है । विश्नोई समाज के लोगो द्वारा कुछ बोलने पर कापरडा से बहार नही निकलने देने एव कापरडा आने पर देख लेने जैसी धमकिया भी मिलती है। इसके चलते कोई भी व्यक्ति नामजद रिपोर्ट करवाने से डरते है। इन शिकारी लोगो का शिकार करने का तरीका भी अजीब है। हिरणो के झुंड को विश्नोई क्षेत्र से दूर कापरडा सरहद स्थिति कालर सूनी बंजर जमीन मे ले जाकर हिरणो पर गोली चलाते है। यहा सब लोग कापरडा के कुछ चोकीदार जाति के लोगो एव उनके साथ मिले हुए कुछ लोग जो राजपूत जाति से बताये जा रहे है। यह शिकार के जिम्मेदार मान रहे है पर इनका नाम बताने से हिचकिचाते है। शिकार सदर्भ मे स्थानीय रेजर कर्णसिह जी से बात करके उनको अवगत करा दिया है ,जाच जारी है जल्द ही कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है ।
एक टिप्पणी भेजें