बिश्नोई सभा ने गुसाईयाना गाव को लिया गोद, गांव को बनाएंगे आदर्श

हिसार बिश्नोई समाचार सिरसा बिश्नोईसभा सिरसा जिला के गांव गुसाईयाना के विकास के लिए विशेष अभियान चलाएगी और आगामी गणतंत्र दिवस तक गांव में अनेक समाज सुधारक कार्यक्रम चलाए जाएंगे। सभा के सचिव ओपी बिश्नोई ने सभा द्वारा गोद लिए हुए गांव गुसाईयाना में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस 2017 से पहले गांव में प्राइमरी मिडल स्कूल के छात्र-छात्राओं की खेल भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी और ग्रामवासियों के लिए दौड़,लंब कूद,रस्साकशी जैसे खेल करवाए जाएंगे। स्त्रियों के लिए अलग से खेल प्रतियोगिताएं होगी। इनके अलावा ग्रामवासियों पंचायत के साथ विचार विमर्श करके गांव में स्वच्छता अभियान,हर घर में शौचालय का निर्माण तथा नशामुक्त गांव बनाने की दिशा में विशेष आयोजन होंगे। इससे पूर्व सभा की ओर से प्रधान खेमचंद बैनीवाल,प्रचार मंत्री मनीराम सहारण देशकमल बिश्नोई ने बीती 8 जुलाई को हुई लेखन प्रतियोगिता में पहला,दूसरा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

Post a Comment

और नया पुराने