राजस्थान बिश्नोई समाचार ओमप्रकाश बांगड़वा जालौर जिले के खारा गांव मे शिकारियों ने हिरण का शिकार कर लिया। शिकारी ने कुल्हाड़ी का वार कर हिरण की जान ले ली। हिरण के तड़पने की आवाज पर पास के खेत में मौजूद किसान वहां पहुचा । तब तक हिरण कि गभीर हालत देख कर शिकारी भाग गए। उसकेे बाद वन्यजीव प्रेमिंयो को सूचिंत किया गया देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या मे वन्य जीव प्रेमी मौके पर पहुंच गये। पुलिस प्रशासन,वन विभाग को सूचिंत किया गया जो मौके पर पहुंचे ,सूचना मिलने पर श्री जम्भेश्वर पर्यावरण एवम् जीवरक्षा प्रदेश संस्था के प्रदेश महामंत्री पीराराम धायल,जिला संगठन मन्त्री जालौर के ओमप्रकाश बांगड़वा एवम् अन्य ग्रामीण जनो ने मौके पर ही शिकारियों की गिरफ्तारी को लेकर धरना शुरु कर दिया। पुलिस ने वन्य जिव प्रेमियों के आकरोश को देखर तत्पर कार्यवाही करते हुऐ ग्रामीणो के सहयोग से गजाराम एव भूराराम भील जाति के
दोनो शिकारियों को गिरफ्तार कर लिया । इसके बाद उपखण्ड अधिकारी सांचौर ने समझाइश कर धरने को समाप्त करवाया एवम् हिरण का पोस्टमार्टम करवाकर उसका अन्तिम संस्कार करवाया।
एक टिप्पणी भेजें