राजस्थान बिश्नोई समाचार नेटवर्क जोधपुर वन एवं वन्यजीव संरक्षण तथा सलमान शिकार प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार की ओर से अपील की मांग को लेकर जोधपुर में शुक्रवार को आयोजित धर्म सभा एवं वन्यजीव संरक्षण रैली में राजस्थान के विभिन्न जिलों से पहुंचे विश्नोई समाज के लोगों ने भाग लिया। धर्म सभा के बाद विश्नोई धर्मगुरुओं के सान्निध्य में रावण का चबूतरा मैदान से रवाना हुई विशाल मौन रैली में विश्नोई समाज के लोग हाथों में गुरु जंभेश्वर के 29 आचार संहिता नियमों पर आधारित संदेश लिखी तख्तियां लिए चल रहे थे।
रावण चबूतरा मैदान से हुई करीब 2 किमी लंबी रैली पांचवीरोड, जालोरीगेट, सोजतीगेट होते हुए जिला कलक्ट्रेट कार्यालय पहुंचने पर विरोध प्रदर्शन में तब्दील हो गई। महासभा के पदाधिकारियों व विश्नोई जनप्रतिनिधियों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया।
अखिल भारतीय विश्नोई महासभा, जिला सभा जोधपुर, अखिल भारतीय जीव रक्षा विश्नोई सभा तथा बिश्नोई टाइगर्स फोर्स के संयुक्त तत्वावधान में रावण चबूतरा मैदान में आयोजित धर्म सभा में मुख्यवक्ता अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के संरक्षक कुलदीप विश्नोई ने कहा कि हमें वन्यजीवों को बचाने के लिए अब कानूनी व सामाजिक लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा। सलमान प्रकरण में हम कानूनी लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में लड़ेंगे लेकिन सामाजिक लड़ाई नहीं लड़ेंगे तो अन्याय होता रहेगा।
विश्नोई ने कहा कि गुरु जंभेश्वर ने जीव दया, वृक्ष बचाने के साथ मानव कल्याण की सीख दी लेकिन सलमान खान जैसे शिकार प्रकरण न केवल गुरु संदेशों का बल्कि सारी मानवता का अपमान है। हमें शांतिपूर्ण ढंग कानूनी दायरे में रहकर दोषियों को उनके अंजाम तक पहुंचाना होगा। आम आदमी और प्रधानमंत्री के साथ पंतगबाजों के लिए कानून में जो अंतर है उसे बराबर करना के लिए संघर्ष करना होगा। बिश्नोई समाचार नेटवर्क कि कवरेज उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में होने वाला पूरा खर्च उठाने की घोषणा पर समूचा परिसर तालियों से गूंज उठा। फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई ने कहा कि शिकार प्रकरण में यदि हाई प्रोफाइल व्यक्ति बच निकलता है तो देश दुनिया में उसका गलत संदेश जाता है। उन्होंने सलमान फैसले में आगे की न्यायिक प्रक्रिया के लिए विश्नोई समाज के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री से मिलकर वार्ता की जरूरत बताई।
मुकामपीठाधीश्वर स्वामी रामानंद, जांभा महंत भगवादास आदि धर्मगुरुओं के सान्निध्य में सभा को केन्द्रीय ऊन विकास बोर्ड अध्यक्ष जसवंतसिंह विश्नोई, हरियाणा के पूर्व संसदीय सचिव धुड़ाराम, सांचोर विधायक सुखराम, पूर्व संसदीय सचिव विजयलक्ष्मी विश्नोई, पूर्व डेयरी चेयरमैन मालाराम विश्नोई, विश्नोई टाइगर्स फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल भवाद, महासचिव रामनिवास बुधनगर, महेन्द्र विश्नोई, शिवराज बिश्नोई , राकेश माचरा ओसिया उप प्रधान ,लोहावट प्रधान भागीरथ विश्नोई, ओम लोल, जाट समाज के अध्यक्ष पूनाराम चौधरी, रेवतसिंह राजपुरोहित, घेवरचंद सारस्वत आदि ने संबोधित किया। बिश्नोई समाचार नेटवर्क
एक टिप्पणी भेजें