बाङमेर विश्नोई समाज के सदस्य जोधपुर पहुचे 

राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर अखिल भारतीय विश्नोई महासभा की ओर से जोधपुर के रावण का चबूतरा में आज होने वाले आयोजित धर्मसभा वन्यजीव संरक्षण यज्ञ में शामिल होने के लिए विश्नोई समाज के लोग रघुनाथ विश्नोई के नेतृत्व में जोधपुर के लिए रवाना देर रात्रि मे रवाना हुऐ थे जो सुबह पहुच गये । विश्नोई ने बताया कि महासभा की ओर से सलमान खान के मामले में राज्य सरकार से पैरवी की मांग को लेकर जुलूस निकाल कर कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। महासभा की ओर से वन्य जीव संरक्षण रैली पर्यावरण संरक्षण यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में राज्यभर से हजारों वन्यजीव प्रेमी शिरकत करेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने