वन्यजीवो के लिए आफत बनी बारिश आये दिन हो रही है हिरणो की मौत

वन विभाग के पास ससाधनो की कमी के चलते दम तोड रहे है वन्यजीव ।
विगत तीन दिनो मे नौ हिरणो की मोत  एव पांच को बचाकर रेस्क्यू सेटर जोधपुर भिजवाया  ।

जिले के सभी 119 पशु चिकित्सालय मे  मिनी रेस्क्यू सेंटर बनाने के लिए सरकार को भेजा प्रस्ताव 

राजस्थान विश्नोई समाचार  न्यूज लक्ष्मण बिश्नोई जोधपुर पीपाड शहर :-  जहा एक ओर लगातार हो रही बारिश से किसानो के चेहरे पर खुशी है तो वही लगातार हो रही बारिश वन्यजीवो के लिए कहर बन कर आयी है ।वन्यजीव बाहुल्य तिलवासनी ,चिरडाणी, एव आसपास के क्षेत्र मे लगातार कुछ दिनो से जारी बरसात यहा विचरण करने वाले हिरणो पर कहर ढा रही है, ।अखिल भारतीय जीव रक्षा के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह मूंद चिरडाणी ने बताया कि विगत तीन दिनो मे तिलवासनी व चिरडाणी क्षेत्र से कुल तेरह हिरणो को श्वान ने अपने हमले करके घायल कर दिया ।विश्नोई ने बताया कि यह बारिश  इन हिरण के लिए मोत बनकर  आई है वही प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था नही होने एव वन विभाग के पास उचित संसाधन नही होने के कारण हिरण दम तोड रहे है, विगत तीन दिनो मे तेरह मे नो हिरणो अत्यधिक रक्त स्त्राव होने से  दम तोड दिया सिर्फ पांच हिरणो को कुतो से बचाकर रेस्क्यू सेटर जोधपुर भिजवाया गया है, यह हिरण तिलवासनी ,चिरडाणी ,मून्दो की ढाणी,नैणो की ढाणी ,गजराली नाडी से बचाकर लाये गये थे,  समय पर  उपचार नही मिलने से आधे से ज्यादा हिरणो ने दम तोड दिया ।

वन विभाग की तरफ से कोई व्यवस्था नही :-
क्षेत्र मे लगातार हो रही बारिश से जमीन दलदली होने से  कुतो के हमले से हिरणो के घायल होने की सुचना मिल रही है पर इसके लिए वन विभाग गंभीर नजर नही आ रहा है, वन विभाग के पास ना तो साधन है ना ही संसाधन ।वन विभाग की ओर से पुरे जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र के लिए दो वाहन ही है जो पूरे क्षेत्र से घायल वन्यजीवो को रेस्क्यू सेटर ले जाने का कार्य करती है इसमे लगे स्टाफ के पास ना तो मेडीकल किट है ना हि प्राथमिक उपचार का सामान ।

ग्रामीणो के सहयोग से घायल हिरणो के लिए बनाया अस्थायी रेस्क्यू सेंटर :-
तिलवासनी विश्नोई बगीची मे मंहत  नृसिंह दास एव ग्रामीणो के सहयोग से बारिश के मौसम मे अस्थायी रेस्क्यू सेंटर  बनाया जाता है यहा पर ग्रामीण क्षेत्र से लाये गये हिरण को रखने की व्यवस्था है ।प्राथमिक उपचार के लिए पशु चिकित्सालय के स्टाफ मनोहर सिंह, केराराम चोधरी भी अपनी सेवाए देते है फिर घायल हिरण को जोधपुर भेजा जाता है ,  

स्थाई रेस्क्यू सेंटर खोलने की की मांग :-जीव रक्षा विश्नोई सभा के तहसील अध्यक्ष लक्ष्मण सिह मूंद  एव तिलवासनी विश्नोई बगीची के महंत नृसिंह दास ने उपवन सरंक्षक आर. के. सिंह  एव महेन्द्र पुनिया, वन विभाग जोधपुर से बात करके पीपाड शहर या आसपास  एक वन विभाग का रेस्क्यू सेंटर खोलने की मांग की जिससे समय पर घायलो का उपचार करके वन्यजीवो को बचाया जा सके  ।
""इस पर उपवन सरंक्षक वन विभाग जोधपुर महेंद्र सिंह पुनिया ने बताया कि हमने वन्यजीवो को ध्यान मे रखते हुए जिले के सभी पशु चिकित्सालय मे स्थाई मिनी रेस्क्यू सेंटर बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है जिससे समय पर वन्यजीवो को उपचार मिल सकेगा एव इनकी मृत्युदर भी कम होगी ।यदि सरकार से मजूरी मिलती है तो जल्द ही यह कार्य शुरू किया जायेगा ।"""

Post a Comment

और नया पुराने