गांव गाव में धर्मसभा को लेकर किया प्रचार-प्रसार

राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर हरलाया अखिलभारतीय विश्नोई महासभा के तत्वावधान में 12 अगस्त(गंगाराम ईशरवाल शहीदी दिवस)को जोधपुर में होने वाली विशाल धर्मसभा को लेकर क्षेत्र के आस-पास के गांवों में पंसस ओमप्रकाश तापू,अभावि महासभा सहसचिव मुकेश जाणी,गणेश कांवा,सुभाष जाणी,रामनारायण जाणी इत्यादि कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर प्रचार प्रसार किया और रैली में अधिक से अधिक लोगों को आने के लिए आह्वान किया।

Post a Comment

और नया पुराने