राजस्थान बिश्नोई समाचार अशोक गोदारा मिलिट्री पुलिस जोधपुर जिले के फलौदी तहसील मे 70 वां स्वतंत्रता दिवस राजकीय ऊ. मा. विधालय सांवरीज मे फलोदी के लोकप्रिय के विधायक माननीय पब्बाराम जी विशनोई ने तिरंगा फहराकर सलामी ली गणमान्य नागरीको को संबोधित किया। वही विशिष्ठ अतिथी रहे महीपाल जी भादू डायरेक्टर कृषि उपज मंडी फलोदी ने देश को आजाद करने मे प्राण न्योछावर करने वाली हस्तियो को नमन कर स्वतंञता दिवस की बधाईयां दी। गणमान्य नागरीको द्वारा विधालय मे कम्पयूटर वाटर कूलर फर्नीचर व पंखे भेंट किये गये। वहीं विधायक महोदय द्वारा 5 कम्पयूटर व 1 हाॅल मय बरामदा व विशिष्ठ अतिथी महोदय द्वारा भी विधालय में हाॅल बनाये जाने की धोषणा की। अंत मे प्राचाय श्री पन्नालाल मोखा द्वारा आभार ज्ञापित किया गया। व मंच संचालन नंदकिशोर पालीवाल व सूभाष विशनोई ने किया रंगा रंगा प्रस्तुति व भारत माता के जय धोष के साथ समापन हुआ।
एक टिप्पणी भेजें