राजस्थान बिश्नोई समाचार जालौर ओमप्रकाश बागङवा सांचौर तहसील के निकटवर्ती गांव डेडवा मे गायणों की ढाणी के पास बुधवार सुबह शिकारी कुतो ने एक मादा हिरण को घायल कर दिया। घायल हिरण को कुतो के चगुल से जगदीश गायणा ,क्रष्ण कुमार ने छुड़ाया एवम् हनुमान बांगड़वा ने श्री जम्भेश्वर पर्यावरण एवम् जीवरक्षा प्रदेश संस्था राजस्थान के जिला संगठन मन्त्री ओमप्रकाश बांगड़वा को सूचिंत किया गया । इसके बाद हिरण को प्राथमिक उपचार के लिए अमृता देवी उद्यान मे ले जाया गया । प्रदेश महामंत्री पीराराम धायल के नेतृत्व मे मादा हिरण का ईलाज किया गया। इस मौके पर बाबूलाल खिलेरी,आसुराम , दिनेश खिलेरी,दिनेश कुमार वन्य जीव प्रेमी मोजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें