राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर दिनेश ढाका धोरीमन्ना थाना क्षेत्र भडों का तला भूणिया गाँव में सोमवार देर रात को अज्ञात व्यक्तियों ने एक हिरण को गौली मारी जिससे हिरण मौत हो गई।जानकारी के अनुसार आसुराम विश्नोई ने मंगलवार सुबह धोरों में धुंमने गया था।इसी दौरान भडों का तला भूणिया गाँव में एक हिरण का शिकार होने मौत हो गई।अज्ञात व्यक्तियों ने गौली से सोमवार देर रात को हरिण घायल कर दिया।ग्रामीणों ने हिरण को एक सनसनी जगह घायल पड़ा देखा था।घायल हिरण को ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी पर मौके पर नहीं पहुँचे फिर ग्रामीणों ने गंभीर घायल हिरण को वन विभाग कार्यालय धोरीमन्ना पहुँचा।फिर डाँक्टरों को सूचना दी गई पर ईलाज किया गया फिर भी हिरण की जान बच नहीं पाई।बिना पोस्टमार्टम कर हिरण को जमीन में दफनाया गया। रेंज अधिकारी हिराराम सोंलकी ने बताया कि हिरण को अज्ञात व्यक्तियों ने गौली मारी थी।जिससे हिरण की मौत हो गई।ग्रामीण आसुराम विश्नोई ने बताया कि मैंने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी थी पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुँचे थे।आप हिरण को वन विभाग धोरीमन्ना लेके आओं।पशु चिकित्सक अधिकारी डाँ पूनमाराम बेनिवाल ने बताया कि हिरण की मौत गौली लगने से हुई हैं।
एक टिप्पणी भेजें