पेड़ धरती का श्रृंगार एवम् खुशहाली का प्रतीक हैं लाधुराम बिश्नोई


*धोरीमन्ना बैंक ऑफ़ बड़ोदा के सोजन्य से पंचायत समिति परिसर में राजस्थान सरकार के संसदीय सचिव ने किया वृक्षारोपण*



राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर श्रीराम ढाका धोरीमन्ना मे हरियालो राजस्थान अभियान के हरियाली से खुशहाली कार्यक्रम के तहत धोरीमन्ना मे बैंक ऑफ़ बड़ोदा के सोजन्य से पंचायत समिति परिसर में शुक्रवार को संसदीय सचिव लाधुराम बिश्नोई ने वृक्षारोपण किया । हरियालो राजस्थान कार्यक्रम की पहल पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा की स्थानीय शाखा के सोजन्य से पंचायत समिति परिसर में शुक्रवार को बरगद, नीम व् पीपल प्रजाति के पोधरोपण कर हरियाली से खुशहाली लाने का प्रयास किया गया इस के दौरान मुख्य अतिथि संसदीय सचिव लाधुराम बिश्नोई ने कहा की वृक्ष धरती का श्रृंगार एवम् खुशहाली के प्रतीक हैं सभी को अपने घरो में हर वर्ष नए पोधे लगाकर उनकी देखभाल करते हुए उन पेड़ो से जीवनभर अटूट सम्बन्ध बनाये रखे ।
कार्यक्रम के दौरान उपखण्ड अधिकारी राष्ट्रदीप यादव ने कहा की वृक्षो की रक्षार्थ के लिये कई लोगो ने अपने जीवन की बाजी लगा दी जीवन के तालमेल के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करे इस दौरान बैंक ऑफ़ बड़ौदा के शाखा प्रबन्धक ने कहा की बैंक के सौजन्य से क्षेत्र में विभिन्न सार्वजनिक जगहों पर करीबन 200 पोधे लगाकर एक साल तक पानी व् सुरक्षा की व्यवस्था की जायेगी। इस दौरान विकास अधिकारी नरेंद्र सोउ ने कहा की धरती पर जीवन के लिए पेड़ो का होना जरुरी हैं प्रधान ताजाराम चौधरी के कहा की पोधो को लगाने के बाद उनके बड़े होने तक उचित देखभाल भी जरुरी हैं। कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार रामसिंह राव, उपप्रधान जयरामराम कुलदीप, नायब तहसीलदार भागीरथ बिश्नोई, सहायक अभियन्ता भैराराम बिश्नोई, ग्रुप सहसयोजक श्रीराम ढाका, भाजपा नेता राणाराम ढाका, युवा भाजपा अध्यक्ष अनिल सेठिया, प्रवक्ता केशाराम सुथार, ओमप्रकाश गीला सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधियो एवम् ग्रामीणों ने पोधे सुरक्षा संकल्प पत्र भरकर पोधो की सुरक्षा करने का संकल्प लिया।

Post a Comment

और नया पुराने