राजस्थान बिश्नोई समाचार जालौर साचोर निकटवर्ती अमृता देवी उधान एवं जीव दया सेवा संस्थान धमाणा का गोलिया में बैठक हुई बैठक संस्थान अध्यक्ष सुजाराम पंवार की अध्यक्षता में हुई |जिसमें उधान के विकास को लेकर चर्चा कर रणनीति बनाई गई| कोषाध्यक्ष भभूताराम गुरू बताया कि वर्षा ऋतु में छह सौ पौधे लगाने का निर्णय लिया गया | वही उधान में लगे पौधौ की सुरक्षा के लिए तारबंदी लगाने का निर्णय लिया गया | बैठक में सालाना आय व्यय का ब्यौरा पेश किया गया। पर्यावरण प्रेमी व छात्र नेता मनोहरलाल गुरूB ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण से ही मानव जीवन का कल्याण है। जब पर्यावरण सुरक्षित नहीं हुआ तो प्रकृति का संतुलन बिगड़ जाएगा। सरपंच मोहन लाल गोदारा ने कहा कि उधान में पौधो को बारिश में लगाकर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी लेनी होगी। ताकि पर्यावरण के क्षेत्र में सकारात्मक कार्य हो सके। बाबुलाल गुरू व पूनमचन्द पंवार ने प्रत्येक व्यक्ति को एक- एक पौधा लगाने का संकल्प लेने की बात कही। इस मौके पर नारायणलाल पंवार, कालूराम बेनीवाल, बाबुलाल गुरू, भंवरलाल माझु, भगवानाराम साहू मौजूद थे। चर्चा। अमृता देवी उधान एवं जीव दया सेवा संस्थान धमाणा का गोलिया में बैठक हुई बैठक संस्थान अध्यक्ष सुजाराम पंवार की अध्यक्षता में हुई |जिसमें उधान के विकास को लेकर चर्चा कर रणनीति बनाई गई| कोषाध्यक्ष भभूताराम गुरू बताया कि वर्षा ऋतु में छह सौ पौधे लगाने का निर्णय लिया गया | वही उधान में लगे पौधौ की सुरक्षा के लिए तारबंदी लगाने का निर्णय लिया गया | बैठक में सालाना आय व्यय का ब्यौरा पेश किया गया। पर्यावरण प्रेमी व छात्र नेता मनोहरलाल गुरूB ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण से ही मानव जीवन का कल्याण है। जब पर्यावरण सुरक्षित नहीं हुआ तो प्रकृति का संतुलन बिगड़ जाएगा। सरपंच मोहन लाल गोदारा ने कहा कि उधान में पौधो को बारिश में लगाकर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी लेनी होगी। ताकि पर्यावरण के क्षेत्र में सकारात्मक कार्य हो सके। बाबुलाल गुरू व पूनमचन्द पंवार ने प्रत्येक व्यक्ति को एक- एक पौधा लगाने का संकल्प लेने की बात कही। इस मौके पर नारायणलाल पंवार, कालूराम बेनीवाल, बाबुलाल गुरू, भंवरलाल माझु, भगवानाराम साहू मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें