राजस्थान बिश्नोई समाचार रिपोर्टर रवि जोधपुर आजाद स्टूडेंट्स फोर्स एएसएफ के प्रदेशाध्यक्ष रवि तिवाड़ी की अनुशंसा पर जिला सचिव शुभम गौड़ ने संजय विश्नोई को ब्लड बैंक प्रकोष्ठ का संयोजक नियुक्त किया।संगठन द्वारा समय- समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी कड़ी में 7 अगस्त को सेटेलाईट अस्पताल पावटा जोधपुर में आजाद स्टूडेंट्स फोर्स एवं लाल बून्द - जिन्दगी रक्षक वाट्स अप समूह के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर लगाया जायेगा।विश्नोई के संयोजक बनने पर उनका विष्णु स्नेही, जगदीश करवासरा, रामनिवास सोऊ, विकास सारण बीएएमएस, रजत गौड़, अनिल कच्छावाह, सुनील सियाग, अमित प्रजापत, इत्यादि द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
एक टिप्पणी भेजें