प्राथमिक उपचार करने के बाद मादा हिरण को वन विभाग को सोपते हुए वन्यजीव प्रेमी
|
निकटवर्ती गांव चिरडाणी स्थित नैणो की ढाणी मे शनिवार सुबह फिर से श्वान के हमले मे एक मादा हिरण जो कि गर्भवती थी को घायल कर दिया ।जीव रक्षा सभा के तहसील अध्यक्ष लक्ष्मण सिह मूंद ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से जमीन दलदली होने की वजह से विगत दो दिनो से कुतो के हमले मे कुल छह हिरण घायल हो गए जिसमे से दो हिरण ज्यादा रक्त स्त्राव होने से मर गये जबकि चार को प्राथमिक उपचार करने के बाद वन विभाग के कर्मचारी सोहनसिह खीची को सुपुर्द करके रेस्क्यू सेंटर जोधपुर रवाना किया गया, इस मोके पर पुखराज नैण, लक्ष्मण मूंद जीयाराम,रेवत राम ,महेन्द्र मुंद,चोखाराम,विक्रम, हडमानदास,रावल नैण आदि मोजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें