श्वानों के हमले से हिरण घायल 


सिणधरी रेस्क्यू सेंटर में पिंजरे की व्यवस्था नहीं होने के कारण , घायल हिरण को रेस्क्यू सेंटर बाड़मेर भेजा
राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर ✍शंकर गोदारा गुड़ामालानी निकटवर्ती  एड छोटू गांव में स्कूल के पास मंगलवार सुबह एक हिरण को श्वानों ने हमला कर घायल कर दिया। घायल हिरण को कुत्तों के चगुल से छुड़ाकर शिक्षक बलवंत गौड़ व छात्र स्कूल परिसर में ले आये। वन्यजीव प्रेमी एवं समाजसेवी शंकर बिश्नोई ने बताया कि  हिरण का प्राथमिक उपचार करके वन विभाग रेंजर सिणधरी को सूचना दी गई । 
 श्वानों ने हिरण के पैर को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया ।  हिरण के पिछले पैर की हड्डी टूटी गई।  जिससे वह चलने फिरने ने असक्षम हो गया। सिणधरी रेस्क्यू सेंटर में हिरण को रखने के लिए पिंजरे की व्यवस्था नहीं होने  के कारण ग्रामीणों की मौजूदगी मे हिरण को वन विभाग की टीम को सौंपकर रेस्क्यू सेंटर बाड़मेर  भिजवाया गया। इस मौके पर कैटेल गार्ड गुमनाराम , बलवंत गौड़ , दुर्गादास , रमेश विश्नोई , लक्ष्मण , जगराम , दुर्गाराम मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने