हरियाणा बिश्नोई समाचार हिसार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधायक कुलदीप बिश्नोई की पुत्री सिया बिश्नोई ने संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित हुई बास्केटबाल वल्र्ड स्कूल चैंपियनशिप में अपनी तीन अन्य साथी खिलाडिय़ों के साथ भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गुडग़ांव स्थित अपने स्कूल, देश एवं प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनके परिजनों ने बताया कि सिया बिश्नोई ने बास्केटबॉल में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगितों में भाग लेेते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। सिया की प्रतिभा को देखते हुए हाल में गुडग़ांव स्थित उनके स्कूल में उन्हें पूर्व बॉक्सर रविन्द्र सांगवान सम्मानित भी कर चुके हैं। सिया बिश्नोई एवं अन्य तीन खिलाडिय़ों ने संयुक्त राज्य अमेरिका में खेली गई अंडर-14 बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए खेले गए विभिन्न मैचों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
एक टिप्पणी भेजें