राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर जसाई सेना केन्ट से कुत्तों द्वारा घायल मादा चिकारा को अपने निजी वाहन से लाकर लीला धोरे। रेस्क्यू सेन्टर रखा बाद में रेस्क्यू वाहन से बाडमेर पशु चिकित्सालय में उचित.इलाज करवाकर। वापिस रेस्क्यू सेन्टर लाया गया अहम भूमिका निभाने वाले भंवरलाल भादु (मिठड़ा धोरिमन्ना) ।भजनलाल भादु देवडा शयाम जाणी खारा फलोदी श्रवण अमराणी राणेरी जेठुसिह राठौड टीकम। भवरलाल भादु ने बिश्नोई समाचार को बताया कि मुझे दिन मे दो बजे फोजी भाईयो ने जसाई केन्ट के पास घायल हिरण की सुचना दी मैने तत्काल उपवन सरक्षंक बाड़मेर से सम्पर्क करवाया। फोजी भाईयो ने हिरण की जान बचाकर जीव दया की मिसाल पेश की जो सराहनीय है
एक टिप्पणी भेजें