राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना क्षेत्र में बारिश की कामना के साथ इन्द्रदेव को प्रसन्न करने के लिए हवन व् यज्ञ का आयोजन किया गया विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के तत्वाधान में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बुधवार को प्रात आठ बजे खरड़ नाडी में इन्द्र देव को प्रसन्न करने के लिए संत पुरुषोत्तमदासजी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित यज्ञ में सैकड़ों लोगों ने घी एवम् नारियलों की आहुतियां देकर इंद्र भगवन से क्षेत्र में अच्छी बारिश करने व् खुशहाली की कामना की इस कार्यकर्ताओ एवम् ग्रामीणों द्वारा तालाब से कचरा व् झाड़िया हटाकर सफाई की इस दौरान आयोजित बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिको ने पर्यावण सरंक्षण के बारे में चर्चा करते हुए नाड़ी ओरण व गोचर भूमि में हरे वृक्ष काटने वाले व गदगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा प्रति वर्ष आषाढ़ माह की अमावस्या को जागरण व यज्ञ करने का निर्णय लिया। इस दौरान समाजसेवी बबलू तेतरवाल, उपसरपंच जगदीश सोनी, विहिप खण्ड सरंक्षक मोटाराम सोनी, उपाध्यक्ष श्रीराम तेतरवाल बजरंग दल से भैरव सोनी, सूर्या पुरोहित, दिनेश गौड़, सोहनलाल सारण, इंद्रसिंह धांधल, विरमाराम खिलेरी, काछबाराम, राजूराम खिलेरी, विरमाराम तेतरवाल, पूनमचंद किशनाराम सुथार सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें