'सुल्तान' को बीकानेर में पड़े जूते-चप्पल, विरोध सड़कों पर उतरे विश्नोई

 राजस्थान बिश्नोई समाचार ईटीवी रिपोर्टर बीकानेर बॉलीवुड के दबंग सलमान खान हिरण शिकार के दो मामलों में बरी हो गए हैं. इसके बाद इसका सोमवार को विरोध बीकानेर में देखा गया.

सलमान को लेकर आए फैसले को लेकर बीकानेर में अखिल भारतीय जीव रक्षा विश्नोई महासभा के बैनर तले विरोध जताया गया है. विरोध में खान के पोस्टर पर कालिख पोतकर पोस्टर जलाए गए हैं.

जिलाध्यक्ष विजय डेलू की अगुववाई में प्रदर्शन किया गया. डेलू ने कहा कि कोर्ट में गवाह मुकर गए जिसके चलते कोर्ट ने ऐसा फैसला दिया. उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे।

गौरतलब है कि राजस्थान हाईकोर्ट ने सलमान खान को बड़ी राहत देते हुए दोनों मामलों में बरी कर दिया. आपको बता दें कि निचली अदालतों की ओर से 5 साल और 1 साल कैद की सजा सुनाई गई थी. इन सजाओं के खिलाफ ही सलमान खान की ओर से अपील की गई थी. वहीं राजस्थान सरकार की ओर से हाईकोर्ट में सजा बढ़ाने के लिए याचिका दाखिल की थी. इन दोनों ही याचिकाओं पर हाईकोर्ट को फैसला सुनाया है. यदि सोमवार को हाईकोर्ट इस अपील को खारिज कर देता तो सलमान को तुरंत सरेंडर करना होता और उन्हें जेल भेज दिया जाता।

ये था मामला?

गौरतलब है कि 26-27 सितम्बर 1998 की मध्यरात्रि को भवाद में एक हरिण के शिकार का आरोप लगा था. निचली अदालत ने 17 फरवरी, 2006 को सलमान खान को दोषी मानते हुए एक साल की सजा सुनाई थी. सलमान ने इस सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील दायर कर रखी थी. 28-29 सितम्बर 1998 की मध्यरात्रि को घोड़ा फार्म में 2 हरिणों के शिकार का आरोप लगा. अदालत ने 10 अप्रैल, 2006 को पांच साल की सजा व 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था और सलमान को आठ दिन जेल में काटने पड़े थे, जिसके खिलाफ जिला एवं सेशन न्यायालय में अपील पेश की गई, लेकिन 24 अगस्त 2007 को अपील खारिज हो गई थी, जिसके खिलाफ सलमान खान की ओर से निगरानी याचिका पेश की गई थी । 

Post a Comment

और नया पुराने