देर रात्रि नागौर मे छः हिरणो का शिकार

राजस्थान बिश्नोई समाचार नागौर जिला मुख्यालय के समीप गांव चुटीसरा मे रात को हिरण शिकार हुआ शिकारी मौके से फरार एक मोटरसाइकिल जप्त मौके से छः मृत हिरण मिले जो अभी पशु हास्पिटल नागौर पोस्टमार्टम के लिए लाए गए है मौके पर श्री जम्भेश्वर पर्यावरण एव जीव रक्षा सस्था के प्रदेशाध्यक्ष श्री रामरतनजी सिगंड़ प्रदेश कोषाध्यक्ष अनोपाराम डुडी जिलाध्यक्ष मागीलाल भादू  खिवंसर तहसील अध्यक्ष एव अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के जिला सचिव ओमप्रकाश लेगा प्रदेशकार्यकारणी सदस्य अनाराम डुडी अलाय के पुर्व सरपंच अनोपचंद बिश्नोई हरीराम जी धारणिया रामदीन जी सारण हेतराम जी तरंड़ कवंलीसर हजारीजी बाबुजी अलाय सहित सेकड़ो वन्यजीव प्रेमी मौके पर मौजूद है ।

Post a Comment

और नया पुराने