महाराष्ट्र मुम्बई बिश्नोई समाचार - शहीद अमृतादेवी सहित 363 नर नारियों के पर्यावरण हेतु बलिदान की यादगार तथा पर्यावरण के संरक्षण के तहत आज भायंदर पूर्व(मुम्बई) स्थित सालासर मंदिर परिसर में राजस्थान के राजकीय वृक्ष व् धार्मिक महत्व के खेजड़ी(शमी) के पौधों को स्थानीय विधायक व् पूर्व महापौर नरेंद्र जी मेहता के कर कमलों द्वारा रोपण किया गया। । इस अवसर पर बिश्नोई समाज ने पौधों की देखरेख का जिम्मा लिया व् ट्री गार्ड भी लगाया है व् अतिथियों को जाम्भाणी साहित्य भेंट किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक सेल मीरांभायंदर के अध्यक्ष ओम प्रकाश जी कावड़िया एवं बिश्नोई समाज के सदस्य CA किशोर साहू, किशन जी भादू, भारमल जी सारण, नेकीराम जी डूडी, अनिल जी भादू, राजूराम जी गोदारा, जयकिशन माचरा, बाबूजी, हरीश गोदारा, वेद प्रकाश गोदारा, सुरेश डूडीु, सुनील गोदारा,पीराराम खावा, विरमा डारा , शैतान खिलेरी, जगदीश , चेनाराम एवं समस्त बिश्नोई बंधू उपस्थित रहे। पूर्व में भी बिश्नोई समाज के युवाओं ने मुंबई विश्वविधालय, पुणे बिश्नोई मंदिर, नॅशनल पार्क में खेजड़ी का पौधरोपण कर पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।
एक टिप्पणी भेजें