मुम्बई मे लगाया बिश्नोई समाज ने खेजङी का पेङ 


महाराष्ट्र बिश्नोई समाचार 'बिश्नोई समाज मुम्बई' की ओर से ठाणे-पश्चिम में येऊर् स्थित 'परमपूजनीय स्वानंद बाबा आश्रम' में खेजड़ी (समी) के वृक्ष का रोपण किया गया ! आश्रम के मुख्यन्यासी प्रेम (शुक्ल) सर की संस्तुति, चाचाश्री दुर्गाप्रसाद पाठक की देखरेख , मुम्बई यूनिवर्सिटी के हिंदी साहित्य के मूर्धन्य विद्वान, लेखक व आलोचक प्रो. करुणाशंकर उपाध्याय जी के मार्गदर्शन एवं 'बिश्नोई समाज, मुम्बई "  के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ ! इस अवसर भजन - कीर्तन व प्रसाद ग्रहण के उपरांत  'बिश्नोई समाज , मुम्बई' के लोगों का बाबा जी के पट्टे और और 'स्वानंद कैलेंडर' से स्वागत किया गया ! इस अवसर पर कमलेश मिश्र, गामा मिश्र, कुलदीप नारायण, योगेश शुक्ल, अरुण शुक्ल , संजय शुक्ल , नरेंद्र शुक्ल, दिलीप सिंह 'मंजू' ,चंद्रजीत तिवारी , सुरेश डुडी , हरीश बिश्नोई , पीरा राम बिश्नोई,  हापूराम बिश्नोई, सुनील बिश्नोई , किशन लाल बिश्नोई, जगदीश बिश्नोई  व  शिवजी (पाण्डेय) 'शिवम्' आदि उपस्थित थे ! इस मौके पर बोलते हुए प्रो. करुणाशंकर उपाध्याय ने कहा कि 'ग्लोबल वार्मिंग के इस दौर में वृक्षारोपण सबसे बड़ा पुण्य है 

Post a Comment

और नया पुराने