हरियाणा बिश्नोई समाचार अनिल भाम्भु
हिसार मे अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा, शाखा हिसार के कार्यकारिणी की बैठक बिश्नोई मन्दिर, हिसार में श्री सहदेव जी कालीराणा की अध्यक्षता में हुई । इस बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया व समाज सुधार से सम्बन्धित अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिये गये । बैठक में निर्णय लिया गया कि समाज से नशे के उन्मुलन के लिये विशेष अभियान चलाया जाएगा । इसके लिये जिला व ग्राम स्तर पर सीमितियों का गठन किया जाएगा तथा नशा मुक्ति केन्द्रो की स्थापना की जाएगी । बैठक में महत्वपूर्ण लिया गया कि मृत्युभोज को केवल परिवार व रिस्तेदारों तर सीमित किया जाए । बालिका शिक्षा विस्तार के लिये विशेष प्रयतन किया जाएगा तथा जनमाष्टमी के अवसर पर अच्छे अंक प्राप्त करने वाले 10वीं तथा 12वीं में टोप 10 मेधावी विद्यार्थीयों को नकद राशी तथा प्रमाण पत्र दिया जाएगा । विवाह के समय फिजुल खर्ची व बारात पहुचने में होने वाली देरी को रोकने के लिये निर्णय लिया गया कि मोबाईल डीजे पर प्रतिबन्ध लगाया जाए व बारात का समय़ पर पहुंचना निश्चित किया जाए । बैठक के दोरान निर्णय लिया गया कि पारिवारिक व वैवाहिक झगड़े रोकने क लिये एक कमेटी गठित की जाए जो उसी समय राजाराम जी खीचड़ का अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई । जिला प्रधान सहदेव जी कालीराणा ने बतलाया कि शीघ्र ही ग्राम स्तर पर बैठक आयोजन कर उन निर्णयों को क्रियान्वित किया जाऐगा । इस अवसर पर भाणा पिडित परिवार के लिये एकत्रित राशी जो कमेटी के पास थी उस पर निर्णय लिया गया कि यह राशी पिडित परिवार को ही दे दी जाए जो उसी समय राशी पिडित परिवार के धोलुराम कस्वां को कार्यकारिणी सदस्यों ने उनको राशी सोप दी । इस अवसर पर प्रदीप जी बैनिवाल प्रधान बिश्नोई सभा, हिसार, सुभाष जी देहड़ु, पुर्व प्रधान बिश्नोई सभा, हिसार, उप प्रधान रामकुमार जाणी, सन्तलाल कोषाध्यक्ष, अनिल भाम्भू सचिव अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा, शाखा हिसार, बनवारी लाल कामरेड, राजाराम खीचड़, डाक्टर सुरेन्द्र खीचड़, कृष्ण काकड़, करतार सिंह धायल, रामकुमार भादु एडवोकेट, रामचन्द्र बरड़, नरशोतम मेजर, औमप्रकाश धारणिया अधिक्षक अभियन्ता, औमप्रकाश नैण, मक्खन लाल पूनिया, राजेन्द्र जांगु, जगदीश कड़वासरा, जगदीश सुथार आदि उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें