
आयोजन कर्ता डा. महेश बिश्नोई ने बताया कि लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने, पर्यावरण प्रदूषण से उत्पन्न वैश्विक समस्याओं के दुष्प्रभावों से सचेत करने तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु आमजन को प्रेरित करने के लिए जंतर मंतर पर पर्यावरण चेतना रैली व बिश्नोई समाज के प्रकृति प्रेम व पर्यावरण संरक्षण के लिए बिश्नोई समाज के योगदान को प्रदर्शित करती फोटो प्रदर्शनी लगाई गई| इस दौरान 'पर्यावरण प्रदूषण के दुष्प्रभाव' विषय पर एक विचार गोष्ठी भी आयोजित की गई जिसमें पर्यावरणविद् खमुराम बिश्नोई, एसीपी दिल्ली पुलिस अशोक भादू, आईएएस प्रेमसुख डेलु, पूर्व विधायक हीरालाल बिश्नोई, विनोद धारणीया महासचिव अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा, मनोहर बिश्नोई, राजाराम धारणीया सहित कई वक्ताओं ने विचार रखे| इससे पहले श्री गुरु जम्भेश्वर संस्थान भवन में आयोजित पर्यावरण सम्मेलन में भाग लिया तथा माननीय कुलदीपजी विशनोई के मुख्य आतिथ्य मे पर्यावरण बचाने के साथ हवन पर आहुती देकर पर्यावरण बचाने का सकंल्प लिया व स्वच्छता अभियान चलाकर प्रकृति संरक्षण का सन्देश दिया । इस आयोजन में जोधपुर, साचोर, हरियाणा, पंजाब समेत देश के कई हिस्सों के पर्यावरण सेवकों ने हिस्सा लिया ।
एक टिप्पणी भेजें